देहरादून- दून अस्पताल के कोरोना वार्ड में एबीवीपी कार्यकर्ताओं के पहुंचने पर उत्तराखंड कांग्रेस ने सवाल उठाए हैं, कांग्रेस ने इसे आपदा में राजनीति का उदाहरण करार दिया है,दरअसल कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री स्वास्थ्य, महानिदेशक, सीएमओ, दून मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य के साथ ही डीएम देहरादून को बताना चाहिए कि क्या कोविड प्रोटोकॉल अब बदल गया है, क्या अब संक्रमित मरीज के पास अब कोई भी व्यक्ति तीमारदारी के लिए जा सकता है, सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि सत्ताधारी दल महामारी में भी लोगों की जान की परवाह किए बगैर राजनीति करने में मशगूल है, हालात इतने खराब होते हुए भी सत्ताधारी दल के लोग संक्रमितो की सेवा के नाम पर मरीजों के साथ जूस पिलाते हुए अपने हाथों से उनको भोजन करवाते हुए फोटोशूट करवा रहे हैं, इस दौरान सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि पिछले साल जब उत्तराखंड में कोविड संक्रमण का पहला मामला सामने आया था, तब वह स्वास्थ्य विभाग की कोरोना से लड़ने की तैयारियो का जायजा लेने दून अस्पताल पहुंचे थे, तो तत्कालीन सरकार ने उन्हें 28 दिनों के लिए क्वॉरेंटाइन कर दिया था। लेकिन अब उसी हॉस्पिटल में कोरोना प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ाई जा रही है लेकिन अब सरकार चुप है।
Submit your profile If you are a celebrity or notable personality