Monday, March 20, 2023
Homeउत्तराखंडकुंभ के आयोजन से बढ़ा कोरोना डब्ल्यूएचओ एवं कोर्ट ने भी माना

कुंभ के आयोजन से बढ़ा कोरोना डब्ल्यूएचओ एवं कोर्ट ने भी माना

देहरादून आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता रविंद्र सिंह आनंद ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के उस बयान पर पलटवार करते हुए कहा जिसमें मदन कौशिक द्वारा कोरोना पर विपक्ष का साथ ना मिलने की बात कही थी श्री आनंद ने कहा कि अब तो डब्ल्यूएचओ एवं कोर्ट ने भी इस बात को माना है कि कुंभ के आयोजन के चलते कोरोना का संक्रमण अनियंत्रित होकर फैला उन्होंने कहा कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष का यह बयान अपनी नाकामी को छुपाने के लिए है एवं सारा दोष विपक्ष के सर मढा जा रहा है ।

उन्होंने आगे कहा जबकि सरकार के मंत्री गणेश जोशी एवं हरक सिंह रावत इस बात को मान चुके हैं कि हमसे बहुत बड़ी गलती हुई जो हमने कोरोना के लिए तैयारी नहीं की एवं हमें यह लगा कि कोरोना चला गया है उन्होंने कहा कि जब सरकार के मंत्री इस प्रकार के लापरवाह बयान देकर अपनी गलती मान रहे हैं तो मदन कौशिक किस आधार पर विपक्ष पर दोष लगा रहे हैं उन्होंने कहा खराब स्वास्थ्य सेवाओं के चलते उत्तराखंड में करोना इतना बढ़ गया है कि ना तो लोगों को सुविधाएं मिल रही है ना ही अस्पतालों में बेड ऐसे में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष का बयान खुद भाजपा पर प्रश्न चिन्ह लगाता है।

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments