Monday, March 20, 2023
Homeउत्तराखंडवेक्सीनेशन अभियान को सफल बनाकर ही देश होगा कोरोना मुक्त-अनिता ममगाई

वेक्सीनेशन अभियान को सफल बनाकर ही देश होगा कोरोना मुक्त-अनिता ममगाई

ऋषिकेश- नगर निगम महापौर अनिता ममगाई ने राजकीय चिकित्सालय में वैक्सीन की दूसरी डोज लगवा ली। मेयर ने लोगों को भी टीका लगवाने के लिए प्रेरित किया।उन्होंने कहा कि कोरोना की जंग में वैक्सीन सबसे बड़ा सुरक्षा चक्र है। टीका लगवाने के बाद रोग प्रतिरोधक क्षमता काफी बढ़ जाती है। आम जनता को भी बढ़ चढ़कर टीका लगवाना चाहिए। उन्होंने कहा कि.कोरोना की दूसरी खतरनाक लहर के बीच जिन लोगों ने वैक्सीन लगवाई थी उनमें से अधिकांशतः रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ने की वजह से जिंदगी की जंग जीतने में सफल रहे।जिसे देख कह सकते हैं कि भारत में बनी वैक्सीन कितनी कारगर और सुरक्षित है।

शनिवार को पूर्वाह्न 11 बजे महपौर राजकीय चिकित्सालय पहुंची जहां उन्होंने मेडिकल स्टाफ सहित वैकसीनेशन के लिए पहुंचे लोगों की कुशलक्षेम पूछी।वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाने के उपरांत महापौर ने शहरवासियों से भी वैक्सीनेशन की अपील करते हुए कहा कि वह घबराएं नहीं, वैक्सीन लगवाएं, इससे कुछ नहीं होता है। वह भी टीका लगवाकर ठीक हैं। उन्होंने कहा कि वैक्सीन को लेकर लोगों को डरने की जरुरत नहीं है. ये पूरी तरह सुरक्षित है।मेयर ने कहा कि ऋषिकेश में भी कोरोना तेजी से फैल रहा है, सभी को वैक्सीन लगवानी चाहिए। उन्होंने कहा कि वैक्सीन को लेकर लोगों को डरने की जरूरत नहीं है।अगर वैक्सीन किसी भी व्यक्ति को नुकसान पहुंचाती तो भी मुझे भी दिक्कत होती।सरकार द्वारा लोगों की सुरक्षा के लिए वैक्सीनेशन कार्यक्रम शुरू किया गया है।।उन्होंने कहा कि सभी को मास्क, सेनेटाइजर और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा।साथ ही ,वैक्सीनेशन अभियान को सफल बनाना भी हम सबका कर्तव्य है तभी देश कोरोना मुक्त हो सकेगा। इस दौरान पार्षद विपिन पंत,गुरविंदर सिंह, कमलेश जैन, कमला गुनसोला आदि भी मोजूद रहे।

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments