Tuesday, June 6, 2023
Homeउत्तराखंडदेहरादून:चाटुकारिता की हद IAS ओमप्रकाश को बचा रहा अमरउजाला शिव प्रसाद सेमवाल...

देहरादून:चाटुकारिता की हद IAS ओमप्रकाश को बचा रहा अमरउजाला शिव प्रसाद सेमवाल बचा रहे हैं पत्रकारों का सम्मान

कवित्री मधुमिता हत्याकांड के मुख्य अभियुक्त उत्तर प्रदेश के पूर्व विधायक अमरमणि त्रिपाठी के विधायक बेटे अमन मणि त्रिपाठी उत्तर प्रदेश से बद्रीनाथ के लिए हुए थे रवाना रुद्रप्रयाग से पुलिस ने किया वापस मुनी की रेती में पुलिस ने विधायक तथा उनके साथियों के खिलाफ या मुकदमा दर्ज उनके पास थी आईएएस अपर मुख्य सचिव ओमप्रकाश की परमिशन लेकिन चोटी चाटुकारिता की हदें पार कर अमरउजाला ने आईएएस ओमप्रकाश को बचाने के लिए अपने अखबार में लिख दिया की यूपी के विधायक के पास परमिशन न होने के कारण उनको वापस कर दिया जो की बात सरासर झूठी है लॉक डाउन के चलते जहां आम आदमी कहा नहीं जा सकता और बिना लॉक डाउन के पालन करें तथा सोशल डिसचार्जिंग का पालन करें बिना रह नहीं सकता अगर वह पालन नहीं करता तो उनके खिलाफ मुकदमा काम हो जाता है लेकिन उत्तर प्रदेश के विधायक अमनमणि त्रिपाठी बद्रीनाथ कैसे रवाना हुए यह बड़ा सवाल है अमरउजाला जैसे अखबार जब छुट्टी कब रहते हैं तो पत्रकारिता से आम आदमी का विश्वास उठ जाता है उत्तराखंड को लूटने वाले कई सारे ब्यूरो के अधिकारी अपनी काली कमाई काले कारनामों को छिपाने के लिए अखबारों का अपने लिए यूज करते हैं और बड़े बड़े अखबारों के घराने उनके पांव दबाने लगते हैं चाटुकारिता की हद तब हो जाती है जब सरकार तथा वीरों के अधिकारियों की नाकामियों को छुपाने के लिए अखबार उसमें पर्दा डालने लगता है अमरउजाला जैसे अखबार की विश्वसनीयता तभी खत्म हो जाती है जब वह आईएस ओमप्रकाश जैसे विवादित अधिकारी को बचाने की कोशिश करता है पर्वतजन जैसे बहादुर सिपाई शिव प्रकाश सेमवाल जैसे लेखक पत्रकार जो कि हमेशा सच को लिखते हैं वह अगर अपनी कलम के माध्यम से कल विधायक के कारनामों का खुलासा नहीं करते तो उनके खिलाफ मुकदमा कायम नहीं हो पाता मुनिकीरेती रमें तैनात सभी पुलिसकर्मियों को कर्मभूमि टीवी की तरफ से सलाम एसडीएम रुद्रप्रयाग को भी सलाम जिन्होंने हिम्मत कर विधायक को उल्टे मुंह लौट आया हम बता दें कि अमरमणि त्रिपाठी इन्हें एक कवित्री मधुमिता हत्याकांड की सजा काट रहे हैं बेटे अमनमणि त्रिपाठी उत्तर प्रदेश में विधायक हैं उन पर भी कई संगीन मुकदमे चल रहे हैं यहां तक कि उन पर उनकी ही पत्नी की हत्या का मुकदमा भी चल रहा है

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments