जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने अवगत कराया है कि शासन द्वारा रबी विपणन सत्र-2020-21 में विकेन्द्रीकृत प्रणाली के अन्तर्गत मूल्य समर्थन योजनान्तर्गत जनपद में गेहूॅ क्रय केन्द्र संचालित करने के निर्देश दिये गये हैं। उक्त के अनुपालन में जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में क्रय केन्द्र बनाये गये हैं, जिनमें बहु0 किसान सेवा समिति लि0 डोईवाला केन्द्र प्रभारी प्रमोद कुमार-9897004540, , बहु0 किसान सेवा समिति लि0 नाथूवाला पेलियों, विकासखण्ड सहसपुर, केन्द्र प्रभारी संदीप पैन्यूली-8899247365, बहु0 किसान सेवा सहकारी समिति लि0 हरबर्टपुर विकासनगर, केन्द्र प्रभारी बलवन्त सिंह-7906727775, बहु0 किसान सेवा समिति लि0 श्यामपुर, केन्द्र प्रभारी मौहम्मद रिजवान- 7055520710 , राजकीय गोदाम वरिष्ठ विपणन अधिकारी विकासनगर, केन्द्र प्रभारी राजेन्द्र प्रसाद कौठियाल विपणन निरीक्षक-8077136884, राजकीय गोदाम देहरादून, भण्डारण केन्द्र प्रभारी रविन्द्र सिंह विपणन निरीक्षक-8938066985, राजकीय गोदाम सहसपुर, केन्द्र प्रभारी लियाकत हुसैन विपणन निरीक्षक -8218698550, राजकीय गोदाम डोईवाला, केन्द्र प्रभारी प्रदीप चन्द पाण्डेय विपणन निरीक्षक- 9917705242, एवं राजकीय गोदाम ऋषिकेश, केन्द्र प्रभारी रविन्द्र सिंह नेगी विपणन निरीक्षक- 9456786794 बनाये गये है। जिलाधिकारी ने उक्त कार्य हेतु नियुक्त केन्द्र प्रभारी एवं विपणन निरीक्षकों को अपने से सम्बन्धित क्रय केन्द्रों पर अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे। मूल्य समर्थन योजना गेहॅू खरीद हेतु समस्त व्यवस्थाओं हेतु सुभाष चन्द्र गेहतोड़ी ए.आर को-आपरेटिव- 8630832055 को नियुक्त किया गया है।
Submit your profile If you are a celebrity or notable personality