ब्रेकिंग न्यूज़ रूद्रप्रयाग:
द्वितीय केदार भागवान मद्महेश्वर की डोली हुई अपने धाम के लिये रवाना
अपने शीतकालीन गाद्द्दी स्थल से मन्गोलीचारी तक पैदल गई डोली, यहां से रासी के लिये वाहन से रवाना हूई डोली
आज रात्रि प्रवास होगा राकेश्वरी मंदिर रासी में
कल रासी से गौन्डार और सोमवार को मदमहेश्वर धाम के लिये रवाना होगा
24 मई को ठीक 11 बजे खुलेंगे बाबा मदमहेश्वर के कपाट
मुख्य पुजारी के साथ स्थानीय हकहकूक धारी सहित 20 लोगों को यहाँ जाने की अनुमति दी गई है।