उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता श्रीमती गरिमा मेहरा दसौनी ने काबीना मंत्री गणेश जोशी के सरकारी संसाधनों के दुरुपयोग पर एतराज जताया है। उन्होंने कहा कि कोरोना मरीज अव्यवस्थाओं के चलते जिंदगी खो रहे हैं। लेकिन मंत्री जोशी चंपावत-पिथौरागढ़ का हवाई दौरा कर रहे हैं। गरिमा ने कहा कि मंत्री को अपने प्रभार वाले जिले के अस्पतालों में व्यवस्थाओं का जायजा लेने जरूर जाना चाहिए था। लेकिन वह तो एक हेलीपैड से दूसरे हेलीपैड पर उड़ते हुए नजर आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि मंत्री जी के स्टाफ के पास मीटिंग की बाबत कोई जवाब नहीं है। कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि कोरोना के मद्देनजर बतौर मंत्री गणेश जोशी के पास देहरादून का और बिशन सिंह चुफाल के पास बागेश्वर और पिथौरागढ़ का प्रभार है। अरविंद पांडे को चंपावत की जिम्मेदारी दी गई है। इसलिए जोशी स्पष्ट करें कि वह सरकारी हेलीकॉप्टर से चंपावत औऱ पिथौरागढ़ किसी सरकारी प्रयोजन के लिए गए या फिर पिकनिक मनाने गए हैं। चूंकि जोशी के कार्यक्रम में किसी सरकारी मीटिंग कोई जिक्र नहीं है। लिहाजा उन्हें स्थिति साफ करनी चाहिए। वरना माना जायेगा कि वह सरकारी हेलीकॉप्टर से निजी दौरे पर सैर सपाटा करने गए हैं।
Submit your profile If you are a celebrity or notable personality