कोटद्वार : कॅरोना संक्रमण का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है एक ही परिवार के 5 लग कॅरोना संक्रमित हो गए
गोविंद नगर के व्यापारी व उसकी मां में एक हफ्ते पूर्व संक्रमण की पुष्टि हुई थी अब परिवार के 3 और सदस्यों की पॉजिटिव रिपोर्ट आई है
संक्रमितों के संपर्क में आए 44 लोगों को कोरन्टीन कर किया गया है
एक सप्ताह में 5 लोगों की पुष्टि और 2 लोगों की मौत के बाद संक्रमण शहर में दहसत का माहौल फैल गया है
प्रशासन ने कमर कस ली है और लगातार निगरानी शुरू कर दी है अभी तक राजकीय अस्पताल में अभी तक 57 कॅरोना सैम्पल भेजे गए हैं 48 कि रिपोर्ट निगेटिव आई है जिसमे व्यापारी के परिजन भी शामिल हैं
