थाना सतपुली— विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आज थाना सतपुली में नियुक्त पुलिस कर्मियों द्वारा थाना परिसर में फलदार व छायादार वृक्षों का रोपण किया गया। वृक्षारोपण में थाना परिसर के बच्चो द्वारा भी प्रतिभाग किया गया। इस अवसर पर बच्चों में विशेष रूप से उत्साह देखने को मिला। बच्चो ने बताया की हम सभी को अपने जन्मदिन ओर पारिवारिक समारोह के अवसर पर वृक्षारोपण अवश्य करना चाहिए। जिससे पर्यावरणीय संकट से बचा जा सके। वंही थानाध्यक्ष संतोष पैथवाल द्वारा सभी बच्चो को उपहार के रूप में चॉकलेट दी गयी। तथा उन्होंने विश्व पर्यावरण दिवस की बधाई देते हुए कहा की हम सभी को अधिक से अधिक वृक्षारोपण करना चाहिए ,क्योकि वृक्ष ही धरा का आधार है। इस अवसर पर उप0 निरी0 इंदरजीत राणा,हेड का0 कीर्ति, का0 देशराज व डॉ0 रीना आर्या प्रवक्ता प्रौढ़ सतत शिक्षा एवं प्रसार विभाग हे0न0ब0के0ग0विश्विद्यालय श्रीनगर। तथा मनस्वी तेजस्वी शामिल रहे।
Submit your profile If you are a celebrity or notable personality