Sunday, April 2, 2023
Homeउत्तराखंडउत्तराखंड ब्यूरोक्रेसी में बडे फेरबदल की चर्चायें हुई तेज

उत्तराखंड ब्यूरोक्रेसी में बडे फेरबदल की चर्चायें हुई तेज

देहरादून –उत्तराखंड ब्यूरोक्रेसी में बडे फेरबदल की चर्चायें और तेज हो चली है। सचि्वालय से लेकर जिलो में तबादलों की एक बडी लिस्ट को अंतिम रूप दिया जा रहा है। कार्मिक के सूत्रों की माने तो दरअसल पहले कोविडकाल से पहले राज्य में नेतृत्व परिवर्तन फिर कुंभ मेला अब कोविड की थमती लहर को देख फेरबदल को अमली जामा पहनाये जाने की तैयारी पूरी हो चुकी है।सोशल मीडिया में नोकरशाही में कोई फेरबदल न होने को लेकर भी कई तरह से सरकार को निशाने पर लिया गया।प्रदेश के पांच जनपदो में जिलाधिकारीयों को बदले जाने की चर्चा बलवती है। गढवाल मंडल के एक बडे जिले में सचिव स्तर के अधिकारी के तैनाती की चर्चायें जोरों पर है। कल सचिवालय में तीन अफसरों के बीच एक अहम बैठक पूरी हो चुकी है। कुमाऊँ व गढवाल मंडल के पहाड के जिलो में तैनात दो जिलाधिकारियों को अहम पोस्टिंग मैदानी जिलो में मिल सकती है। वहीं मैदान के बडे जिलो में बडा फेरबदल होना तय माना जा रहा है। इ़स सूची के साथ ही सचिवालय में सीएम सचिवालय व कुछ अहम विभागो में रिजल्ट ओरिय़ंटड अफसरों को प्राथमिकता मिल सकती है। सचिवालय में प्रभावशाली रहे जूनियर आईएएस अफसरों के निकटतमों का हटना भी तय माना जा रहा है। बरहाल अंतिम निर्णय़ सरकार का है ट्रांसफर लिस्ट 30 मई से पहले जारी होना तय माना जा रहा है

4 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments