गढवाल सांसद श्री तीरथ सिंह रावत जी एवं लैन्सडाउन विधायक मा.दलीप रावत जी ने दुगड्डा एवं रिखणीखाल विकास खण्ड नैनीडांडा अदालीखाल मे आज कोरोना से संम्बधित समीक्षा बैठक कर जानकारी प्राप्त की संम्बंधित अधिकारीयो को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गए साथ ही स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं कार्यकरताओ के साथ स्वास्थ्य,खाद्यान्न आपूर्ति एवं समस्याओं की जानकारी ली इस दौरान दुगड्डा भाजपा मण्डल अध्यक्ष बृजमोहन उनियाल, रिखणीखाल भाजपा मण्डल अध्यक्ष राकेश देवरानी,सांसद प्रतिनिधि सुदीप बौठियाल, गिरीश देवरानी,सांसद जी के निजी सचिव विजय सती जी भाजपा दुगड्डा महामंत्री राजेंद्र प्रसाद, कोलीगांव प्रधान अजय भट्ट,सामाजिक कार्यकर्ता प्रीतम नेगी,मनीष नेगी,संजय कण्डवाल,विपिन अग्रवाल कार्यक्रमों मे सम्लित हुए
