उत्तराखंड विकास पार्टी के अध्यक्ष मुजीब नैथानी ने कहा कि गैरसैण को राजधानी बनाने के लिए हर गढ़वाली और कुमाऊंनी को सोशल मीडिया में गैरसैंण के पक्ष में अपनी बात जरूर रखनी चाहिए
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि क्योंकि हम पहाड़ियों को अपनी बात रखने में झिझक महसूस होती है, इसलिए राष्ट्रीय दलों के राष्ट्रीय नेता हमारी बात को नहीं समझ रहे हैं और हमारे राष्ट्रीय दलों के क्षेत्रीय नेता जन भावना को राष्ट्रीय दलों के राष्ट्रीय नेताओं तक नहीं पहुंचा पा रहे हैं।
उन्होंने अपील की कि गैरसैंण को राजधानी बनाने के लिए सोशल मीडिया पर #उत्तराखंडकी राजधानी_गैरसैंण नाम से #टैग बना कर उत्तराखंड निवासी अपनी बात जरूर लिखें , ताकि सरकार गैरसैंण को उत्तराखंड की राजधानी बनाने के लिए मजबूर किया जा सके।