Sunday, April 2, 2023
Homeउत्तराखंडभ्रष्टाचार : गुणवत्ता को ताक में रखकर बनाई सड़क टूट गई

भ्रष्टाचार : गुणवत्ता को ताक में रखकर बनाई सड़क टूट गई

कमीशनका मोटाखेल घटिया गुणवत्तासे बनाईजा रही PMGSYकी सड़के

ग्रामीणोंने की विधायक से शिकायत विधायक जी गोल

कोटद्वार प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत करोड़ों रुपये की लागत से बन रही चमेठा-धोलखेतखाल सिरोबाड़ी मोटर मार्ग निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर ग्रामीणों ने सवालिया निशान लगाए हैं,घटिया गुणवत्ता की सड़क अभी से उखड़नी लगी है सड़क पेंटिग में लोकल मिट्टी व घटिया सामग्री से निर्माण कार्य किया जा रहा है,ना ही सड़क की गुणवत्ता को परखा जा रहा है,सवाल यह है कि आखिर ये नई सड़क एक बरसात भी झेलेगी

जनपद पौड़ी गढ़वाल के लैंसडाउन विधानसभा के अंतर्गत जयहरीखाल ब्लॉक में चमेठा- धोलखेतखाल सिरोबाड़ी मोटरमार्ग पर इन दिनों पीएमजीएसवाई के तहत करोड़ो की लागत से घटिया गुणवत्ता की सड़क पेंटिंग का कार्य किया जा रहा है,यह घटिया कार्य विधायक दिलीप सिंह रावत की विधानसभा में किया जा रहा है।जिसमे ठेकेदार द्वारा सड़क पेंटिंग में लोकल मिट्टी का जमकर उपयोग कर रहा है,वही इस सड़क पेंटिग में मानकों के विपरीत घटिया गुणवत्ता का कार्य किया जा रहा है।अगर बात की जाए पीएमजीएसवाई के नई सड़क पेंटिंग की थिकनिस तक नही नापी जा रही है। इस नई सड़क पेंटिग की थिकनिस जीरो के बराबर है,वही इस सड़क में ठेकेदार आगे आगे सड़क पेंटिंग कर रहा है वही दूसरी और सड़क उखड़ती जा रही है।मगर पीएमजीएसवाई के जिम्मेदार अधिकारी सड़क तक पहुंचने की जहमत नही उठा पा रहे,आखिर अधिकारी सड़क तक पहुंचेंगे भी कैसे कमीशन का मोटा खेल जो है। वही घटिया गुणवत्ता से बनाई जा रही पीएमजीएसवाई की सड़क पेंटिग कार्य को ग्रामीणों ने पिछले तीन से रोक रखा है।
वही जब ग्रामीणों ने पीएमजीएसवाई की घटिया गुणवत्ता सड़क को लेकर स्थानीय विधायक दलीप रावत से शिकायत की तो उनके द्वारा इस पर कुछ भी कार्यवाही नहीं की गई,तब ग्रामीणों ने हतास होकर आज ब्लॉक प्रमुख जयहरीखाल दीपक भंडारी से शिकायत की जिस पर ब्लॉक प्रमुख मौके पर पहुंचकर सड़क की गुणवत्ता की जांच की वही ठेकेदार द्वारा घटिया गुणवत्ता से बनाई जा रही सड़क का जमकर विरोध किया साथ ही सड़क की उच्च स्तरीय जांच की मांग की,
अब सवाल यह है कि कोरोडो की लागत से बन रही सड़क पेंटिग में जिम्मेदार विभाग के अधिकारी मौके से गयाब क्यों है,क्या मोटा कमीशन का खेल खेला जा रहा है।
इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख दीपक भंडारी ग्राम प्रधान सरोजनी देवी ग्राम प्रधान किशोर जदली पूर्व छेत्र पंचायत सदस्य रमेश बॉन्थियाल प्रमोद सिंह यतेंद्र सिंह गौतम सिंह अमित सिंह सतीश चंद्र प्रभुदयाल विक्रम सिंह बेडपरकास आदि मौजूद थे।

“मुझे ग्रामीणों के द्वारा शिकायत की गई और मैं खुद मौके पर गया वहा देखा कि सड़क पर पेंटिंग के ऊपर घास जम रखी है और पेंटिग उखड़ने लगी है, में इसकी कड़ी निंदा करता हूं,ठेकेदार व अधिकारी लॉक डाउन का फायदा उठा रहे है, में सम्बंधित विभाग से शिकायत करूँगा,नही तो pmgsy के हेड ऑफिस देहरादून में जाकर उग्र आंदोलन किया जाएगा।”

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments