हरिद्वार। लॉकडाउन में आवश्यक सेवाओं के अलावा सभी दुकानों को बंद रखा गया है। हरिद्वार जिले में लॉकडाउन के बीच ठेके बंद होने के बावजूद शराब की जमकर कालाबाजारी की गयी।
लॉकडाउन के बीच शराब की बिक्री पर पूरी तरफ से प्रतिबंध है। हरिद्वार जिले में सभी ठेकों को 24 मार्च को ही सील कर दिया गया था। बीते दिनों रुड़की और कनखल में पुलिस ने भारी मात्रा में शराब बरामद की थी। इसके बाद डीएम ने मामले का संज्ञान लेते हुए जनपद की सभी दुकानों पर स्टॉक रजिस्टर और शराब की मात्रा के मिलान के निर्देश दिए। जिसके बाद हरिद्वार, रुड़की और लक्सर में आबकारी की टीमों ने दुकानें खुलवाकर स्टॉक रजिस्टर और मिलान की कार्रवाई शुरू की। इस दौरान पाया गया कि दुकानों से काफी मात्रा में स्टॉक गायब है। दर्जन भर दुकानों में ठेकेदारों ने लॉकडाउन के बीच पूरा स्टॉक ही बेच दिया। हरिद्वार आबकारी इंस्पेक्टर लक्ष्मण सिंह बिष्ट का कहना है कि जिलाधिकारी के निर्देशों के बाद सभी दुकानों की चेकिंग की जा रही है। हरिद्वार जिलाधिकारी को विस्तृत जांच रिपोर्ट सौंपी जाएगी।
Submit your profile If you are a celebrity or notable personality