सिरसा :आज आखिरी उम्मीद भी टूटते ही पीटीआई शिक्षकों के सामने अंधेरा छा गया है। सिरसा में तो नौकरी गंवाने से हताश PTI ने अपने बच्चे के साथ मुंडन ही करवा लिया।
PTI शिक्षकों को हाईकोर्ट ने बडा झटका देते हुए उनका केस खारीज कर दिया है। इस फैसले के साथ सबकी आखरी उम्मीद भी टूट गई है। इसके बाद एक शिक्षिका ने अपने बच्चे के साथ मुंडन करवा लिया। हटाई गई PTI शिक्षिका कविता के राजकीय गर्ल्स स्कूल में कार्यरत थी और उसके पति सिकंदरपुर गांव में मोबाइल की दुकान चलाते हैं लॉकडाउन के चलते पिछले 3 माह से दुकान बंद पड़ी है और कविता का कहना है कि अब उनके सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है उन्होंने कभी ऐसा नहीं सोचा कि ऐसे दिन भी आएंगे