Thursday, March 23, 2023
Homeउत्तराखंडउत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया आज का हेल्थ बुलिटिन

उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया आज का हेल्थ बुलिटिन

देहरादून

देशभर में तेजी से कोरोना लोगों के लिए मुसीबत बनता जा रहा है। पिछले 24 घंटे में एक बार फिर ढाई लाख से ऊपर का आंकड़ा देश में पार हो गया है। तो वहीं उत्तराखंड में भी 3012 नए मामले 24 घंटे के भीतर आए हैं और कोरोना से संक्रमित 27 लोगों की मौत हो गई है । अभी तक उत्तराखंड में 1919 लोगों की कोरोना के कारण मौत हो चुकी है।

उत्तराखंड में कोरोना के सर्वाधिक पॉजिटिव केस 999 देहरादून में तो उधमसिंह नगर और हरिद्वार में भी सर्वाधिक मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही कोरोना धीरे-धीरे पहाड़ी जिलों में भी फैलता जा रहा है। चमोली जैसे सीमांत जिले में लगातार मामले बढ़ रहे हैं पिछले 24 घंटे में 24 मामले चमोली में सामने आए हैं।

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कोरोना पर नियंत्रण के लिए अधिकारियों को जरूरी निर्देश जारी किए हैं।

उत्तराखंड कोरोना अपडेट

27 कोरोना संक्रमित मरीजो की हुई राज्य में मौत ।

उत्तराखंड में 129205 हुआ कोरोना संक्रमित मरीजो का ग्राफ ।

21014 कोरोना के केस राज्य में एक्टिव ।

30618 मरीजो की रिपोर्ट आना अभी बाकी।

आज आये मरीजों का जिलेवार आकड़ा ।

अल्मोड़ा 66

बागेश्वर 13

चमोली 24

चम्पावत 28

देहरादून 999

हरिद्वार 796

नैनिताल 258

पौड़ी 80

पिथौरागढ़ 28

रुद्रप्रयाग 12

टिहरी 137

उधमसिंह नगर 565

उत्तरकाशी 06

5 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments