Tuesday, June 6, 2023
Homeउत्तराखंडकोविड-19 को लेकर सुशीला तिवारी हॉस्पिटल में ओपीडी हुई बंद

कोविड-19 को लेकर सुशीला तिवारी हॉस्पिटल में ओपीडी हुई बंद

हल्द्वानी- कुमाऊं के सबसे बड़े सरकारी सुशीला तिवारी हॉस्पिटल में आज से ओपीडी सेवा बंद कर दी गई है अब कोरोनावायरस कोविड-19 के संक्रमित मरीजों को ही सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती करा जाएगा सुशीला तिवारी अस्पताल की ओर से दी गई जानकारी में स्पष्ट कहा गया है कि जिलाधिकारी की अध्यक्षता में यह निर्णय लिया गया है कि अग्रिम आदेशों तक सुशीला तिवारी चिकित्सालय में होने वाली दैनिक ओपीडी स्थगित की गई है। गौरतलब है कि सुशीला तिवारी में वर्तमान में 344 संक्रमित मरीज भर्ती हैं और 425 कोरोनावायरस कोविड-19 के इलाज के लिए बेड की व्यवस्था अब तक सुशीला तिवारी अस्पताल में हो चुकी है। 344 मरीजों में 90 मरीजों की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है इसके अलावा पिछले 2 दिनों से जिले में पहले 818 और फिर 434 नए संक्रमित मरीज आए हैं। जिसके बाद यह संख्या और भी तेजी से बढ़ेगी लिहाजा अब सुशीला तिवारी अस्पताल में अन्य बीमारियों का उपचार नहीं हो सकेगा उसके लिए लोगों को प्राइवेट या अन्य अस्पतालों में भटकना होगा।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments