Monday, March 20, 2023
Homeछत्तीसगढ़रायपुर: प्रवासी मजदूरों के आने से बढ़ रहे हैं लगातार कोरोना मरीज

रायपुर: प्रवासी मजदूरों के आने से बढ़ रहे हैं लगातार कोरोना मरीज

रायपुर : छत्तीसगढ़ में प्रवासी मजदूरों के वापस लौटने से जिस तरह एकाएक कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है उसे ध्यान में रखते हुए एक बहुत बड़ा फैसला लिया गया है ! एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार रात का कर्फ्यू 31 मई तक बढ़ा दिया गया है। इसके चलते शाम 7 बजे से सुबह 7 बजे तक कर्फ्यू जारी रहेगा। लगातार कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने से अब सख्ती ज्यादा होगी। इसको लेकर आदेश जारी कर दिए गए हैं। प्रदेश में चिन्हांकित कंटेनमेंट जोन में पहले से जारी निर्देशानुसार की कार्रवाई की जाएगी। राज्य सरकार की ओर से जारी की किए गए आदेश में कहा गया है कि कोरोना नियंत्रण के लिए केंद्र की गाइडलाइन काे प्रभावी रूप से लागू किया जाए। हालांकि दिन में जरूर सरकार छूट का दायरा बढ़ा सकती है।

इस वक्त जिलेवार कोरोना के मामले

छत्तीसगढ़ में 23 मई की रात तक कोरोना
कोरोना संक्रमण के 44 नए मामले सामने आए हैं। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इसमें राजनांदगांव से 10, बिलासपुर से 9, मुंगेली से 9, सरगुजा से 3, कोरिया व रायगढ़ से 4-4, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही से 3 और जशपुर व बलौदाबाजार से 1-1 पॉजिटिव मरीज की पुष्टि हुई है। जशपुर और गौरेला पेंड्रा मरवाही में यह पहला केस है। प्रदेश में अब एक्टिव केस की संख्या 152 हो गई है। वहीं, एम्स रायपुर से बालाेद के 2 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है।

इससे पहले शुक्रवार को भी एम्स ने 20 नए मामलों की पुष्टि की थी। इसमें बलौदाबाजार से 6 नए मामले सामने आए हैं। इसके अलावा बालोद से 4, कवर्धा 5, बलौदाबाजार 4, गरियाबंद 3, दुर्ग और राजनांदगांव से 2-2 कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है। इससे पहले सुबह कोरबा से 12, कांकेर से 3 और बेमेतरा से 1 मरीज मिले थे। अभी तक इनमें से 64 लोग ठीक होकर घर लौटे हैं।

216 संक्रमित मिले : दुर्ग-12, राजनांदगांव-22, बालोद-18, कवर्धा-13, रायपुर-8, बलौदाबाजार-15, गरियाबंद (राजिम)-4, बिलासपुर-25, रायगढ़-9, कोरबा- 41, जांजगीर-12, मुंगेली-12, सरगुजा-6, कोरिया-5, सूरजपुर-7, कांकेर-5, बेमेतरा-1, बलरामपुर-1, जशपुर-1, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही-3

152 एक्टिव केस : दुर्ग-2, कांकेर-5, बिलासपुर-19, रायगढ़-9, राजनांदगांव-21, बालोद-16, कोरिया-5, कवर्धा-7, जांजगीर-12, बलौदाबाजार-15, गरियाबंद (राजिम)-4, सरगुजा-6, सूरजपुर-1, कोरबा-13, मुंगेली-12, रायपुर-1, बेमेतरा-1, बलरामपुर-1, जशपुर-1, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही-3

64 मरीज स्वस्थ हुए : दुर्ग-10, राजनांदगांव-1, कवर्धा-6, रायपुर-7, बिलासपुर-4, कोरबा- 28, सूरजपुर- 6, बालोद-2

Report. LAL BAHADUR SHARMA

8 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments