पैदल गुजरने वाले मजदूर होया ट्रक ड्राइवर सभी की मदद कर रहे हैं इंदौर वासी यह कहना हमारा नहीं उन लोगों का है जो हजारों मील चल कर आ रहे हैं और उनकी प्यास बुझ रही है और और पेट की भूख पैदल चल रहे मजदूरों और ट्रक ड्राइवरों को रास्ते में खाने पीने की दिक्कतें हो रही हैं लेकिन इंदौर पहुंचते ही उनको राहत महसूस हो रही है सभी जगह लोग उनको खाने के लिए खाना पानी और अन्य वस्तुओं दे रहे हैं जिससे उनकी प्यास और भूख दोनों ही मिट रही है सभी यात्री इंदौर वासियों को दुआएं दे रहे हैं और कह रहे हैं यह शहर कह रहा है अतिथि देवो भव
Submit your profile If you are a celebrity or notable personality