इंदौर सांवेर
ग्राम भांग्या के उपसरपंच मामराज जायसवाल अपने गांव में लगातार सेवा दे रहे है। जरुरतमंदो को भोजन सामग्री उपलब्ध करवा रहे है और लगातार सेनिटिज़ेशन का कार्य कर रहे है। जिसमे कालंदी गोल्ड , ग्रीन एमरल्ड आदि कॉलोनी में कार्य कर रहे है।
जब हमने उपसरपंच जी से बात की तो उन्होंने कहा की मैं और मेरे साथी ग्राम पंचायत भंगिया की कालंदी गोल्ड सिटी के कोरल व रूबी सेक्टर में राहत सामग्री पहुँचा रहे है और आगे भी जहां जरूरतमंदों को जरूरत होगी हम पहुंचेंगे और राहत सामग्री जरूरतमंद परिवारों को पहुंचाते रहेंगे और मेरा लक्ष्य है की COVID19 की जंग में जनता की सेवा और सरकार के साथ कदम से कदम मिला कर चलूँ।
भंगिया उपसरपंच