इंदौर– एक पहल ऐसी भी…हाल ही में डॉ श्वेता माहेश्वरी जो कि माइंड ट्रेनर, मोटिवेशनल स्पीकर एवम काउंसलर हैं , उनके द्वारा एक शुरुआत की गई जिसमें कोरोना मरीजो को निशुल्क काउंसलिंग फ़ोन पर दी जा रही है कि कैसे वो आइसोलेशन पीरियड का उपयोग अपने माइंड प्रोग्रामिंग व विल पावर बढ़ाने के लिए कर सकते हैं जिस से कि वो जल्द ही अपनी सामान्य जिंदगी में पुनः लौट सकें। डॉ माहेश्वरी के साथ विशेष बातचीत में उन्होंने बताया कि हकीकत तो ये है कि 60% मरीजो को तो ये भी नही पता कि कोरोना कैसे हमारे शरीर मे प्रवेश कर हमें बीमार करता है। कोरोना का मतलब तो मरीजो के लिए सिर्फ मौत है। डॉ माहेश्वरी द्वारा कोरोना के बारे में मरीजो को ये भी बताया जा रहा कि कोरोना जानलेवा ही हो ऐसा जरूरी नही है।काउंसलिंग के दौरान उन्हें ऐसे भी मरीजो के फ़ोन आये जो सबसे ज्यादा अपने परिवार के लिए चिंतित हैं। मरीजो को विश्वास दिलाया जा रहा है कि स्वयं के विल पावर एवम आत्म विश्वास से ही कोरोना को हराया जा सकता है।
Submit your profile If you are a celebrity or notable personality