हिन्दु युवा वाहिनी द्वारा पशचिम बगांल राज्य मे बिगड़ती हुयी कानुन व्यवस्था को लेकर राष्ट्रपति शासन लगाने की मान्ग को लेकर एक ञापन देहरादुन के जिला अधिकारी को सौपा गया
जिला अधिकारी के माध्यम से भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविद को भेजे गये ञापन मे पशचिम बगालं मे बिगड़ती हुयी कानुन व्यवस्था को लेकर पुरे भारत मे हिन्दु युवा वाहिनी द्वारा रोष प्रकट किया गया जिस तरह से पशचिम बगांल राज्य मे ममता बनर्जी के शासन काल मे विगत कई वर्षो से मानवता को शर्मसार करते हुये तेजी से हमले करके ह्त्याये हो रही है जिस कारण राज्य के आम जनमानस खौफ के साये मे रह रहा है हजारो लाखो लोग डर के कारण बगालं छोढकर दुसरे राज्यों मे जा रहे है अभी कुछ दिन पहले ही एक और दर्दनाक घटना पशचिम बगाल के एक जिले वीरभुम मे घटी जिसमे घर के अन्दर ही दगाईंयो ने पुरे परिवार को जलाकर राख कर दिया इस घटना के कारण पुरा देश इस घिनौने कान्ड को लेकर थर्रा सा गया है पशचिम बंगाल राज्य के अन्दर इन दगाईयो को वहा की सत्तारूण सरकार ममता बनर्जी द्वारा इन दगाईयो को राजनितिक सरक्षड़ होने के कारण इन दगाईयों मे किसी भी प्रकार के कानुन को लेकर किसी भी प्रकार का भय नही रह गया है इन रक्तसहारं को देखते हुये हिन्दु युवा वाहिनी माननीए राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविद जी से मान्ग करती है कि जल्द से जल्द पशचिम बगालं राज्य मे ममता बनर्जी की सरकार को जो कि पुरी तरह से फेल हो चुकी है उसे निष्कासित करके पशचिम बगालं राज्य मे राष्ट्रपति शासन लगा कर आमजनमानस मे भारत के सविधान के प्रति अपनी आस्था बनाते हुये लोगो को सुरक्षा मुहैया करवाये इस मौके पर हिन्दु युवा वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष गोविन्द वाधवा ने जिलाधिकारी को धन्यवाद करते हुये कहा की जल्द से जल्द पशचिम बगालं मे राष्ट्रपति शासन लगाने की हमारी मान्ग को माननीए राष्ट्रपति रामनाथ कोविद तक हमारी बात को पहुचाये
ञापन देने वालो मे महीला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष नीलम त्यागी गणवाल मव्डल अध्यक्ष राजाराम जी जिला अध्यक्ष अमित भाटिया सगठन महामन्त्री मनीष मारवाह भाग्यश्री भट्ट अनीता शर्मा गीता साहनी नीलम इत्यादी दर्जनो लोग मौजूद थे