रामनगर ग्राम सावलदे में एक कन्वेंशन सेंटर बनाया गया जो लगभग 5 एकड़ में फैला हुआ है। जिसको पर्यटन विभाग द्वारा एक कन्वेंशन सेंटर बनाने के लिए तैयार किया गया। यह लगभग 571. 4 7 लाख की लागत से बनाया गया है। पिछले साल कोरोना काल के दौरान उसे क्वारंटाइन सेंटर बनाने हेतु जिला प्रशासन द्वारा करीब दोसौ बेड से शुरुआत की गई थी। पिछले साल जनवरी माह में उसका उदघाटन पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने किया। पिछले माह में कोरोना की गति धीमी पड़ने पर शासन और प्रशासन के लोगों ने सोचा होगा कि अब रामनगर में कोविड-सेंटर की जरूरत नहीं पड़ेगी मगर आज कोविड-19 की महामारी बहुत तेजी से फैल रही है। जिसको लेकर कन्वेंशन सेंटर को कोविड हॉस्पिटल बनाने की मांग लाखों लोग कर रहे है परन्तु शासन और प्रशासन इसकी गम्भीरता से नही ले रहे है। पुर्व में जनपद नैनीताल के जिलाधिकारी सविन बंसल द्वारा इसका औचक निरीक्षण भी किया गया था। वही शीशु पाल रावत प्रदेश उपाध्यक्ष आम आदमी पार्टी ने कहा कि अगर कन्वेंशन सेंटर को कोविड हॉस्पिटल बना दिया जाय लाखों लोगों को फायदा होगा। और प्राइवेट हॉस्पिटल जो कोविड के मरीजो को दोनों हाथों से लूट खसोट कर रहे है उनसे निजाद मिलेगी।
Submit your profile If you are a celebrity or notable personality