दबंग JE आजाद सिंह इन दिनों चर्चाओं का विषय बने हुए हैं जल निगम हरिद्वार के भगवानपुर में तैनात आजाद सिंह की दबंगई से आम जनता परेशान पहले से ही है लेकिन साथ में काम कर रहे कर्मचारियों अधिकारियों को भी जान का खतरा बना हुआ है साथ में काम करने वाले कर्मचारियों में दहशत का माहौल बना हुआ जिससे विभागीय कर्मचारी क्षेत्रीय विकास करने तथा विकास कार्यों को संपन्न करने में परेशानियों का सामना कर रहे हैं सूत्रों की माने तो आजाद सिंह जी लोगों के साथ कभी भी मारपीट करने के लिए तैयार रहते हैं और कई बार तो यह आदमी लोगों के पीछे डंडा लोहे का सरिया लेकर दौड़ता हुआ नजर आते हैं कारगुज़रियों से परेशान होकर अधिकारियों ने आजाद सिंह का ट्रांसफर कोटद्वार जल निगम में कर दिया लेकिन ऊंची पहुंच और MD जल निगम से सांठगांठ होने के कारण उनका स्थानांतरण रोक दिया गया आम जनता में आक्रोश है कि आखिर गुंडई करने वाला यह JE कब तक हरिद्वार में तैनात रहेगा लगातार मुख्यमंत्री उत्तराखंड द्वारा भी MD को निर्देशित करने के बाद भी आजाद सिंह का स्थानांतरण नहीं हो पा रहा है आखिर कौन सी खास बात है जिसके कारण MD उनका स्थानांतरण नहीं कर पा रहे हैं यूं कहें कि आजाद सिंह की ऊंची पहुंच या फिर कुछ कमाऊ पूत होने के कारण ये स्थान्तरण नहीं हो पा रहा
Submit your profile If you are a celebrity or notable personality