Tuesday, June 6, 2023
Homeउत्तराखंडसरकारी अस्पतालों में स्टाफ की कमी के चलते हो रहा बुरा हाल

सरकारी अस्पतालों में स्टाफ की कमी के चलते हो रहा बुरा हाल

देहरादून। आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता रविंद्र सिंह आनंद ने कहा कि प्रदेश में कोरोना की स्थिति बद से बदतर होती जा रही है। ऐसे में आम आदमी पार्टी प्रदेश सरकार से मांग करती है कि स्वास्थ्य सेवाआंे के मददेनजर नर्सिंग स्टाफ, डाक्टर एवं टेक्नीशियनों की भर्ती करें।
रविंद्र सिंह आनंद ने कहा कि अपने कोरोना अनुभव के आधार पर वे इस बात को अच्छे से जानते है कि राज्य के सरकारी अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवाएं बिलकुल ही दम तोड़ रही है। डाक्टरों, टेक्नीशियनों एवं नर्सिंग स्टाफ की कमी के चलते मरीजों का बहुत बुरा हाल है। इसके लिए आम आदमी पार्टी सरकार से मांग करती है कि उपनल के माध्यम से जिस स्टाफ को पहले कोविड के चलते भर्ती किया गया था उनको बहाल किया जाए या नई भर्ती की जाए जिससे स्टाफ की कमी के कारण होने वाली परेशानी से निजात मिल सकेे। आनद ने कहा कि इस बार आम आदमी पार्टी यह भी मांग करती है कि जिस तरह से कोविड के बाद पूरे स्टाफ को हटा दिया गया था इस बार सरकार वह गलती न करे और ऐसा रास्ता निकाले जिससे भविष्य में इस तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments