सतपुली–मिशन हौंसला के तहत थाना क्षेत्र में रह रहे असहाय और बुजुर्ग जनों के लिये थाने पर रखे कमन्युटी बास्केट में आज श्री चंद्रमोहन बुड़ाकोटी निवासी मझकोट पौड़ी गढ़वाल के प्रतिनिधि श्री विकास द्वारा 50 किट तथा बीते रोज श्री वेद प्रकाश वर्मा निवासी सतपुली द्वारा 10 किट राशन की दी गयी है। इस अवसर पर थानाध्यक्ष सन्तोष पैथवाल द्वारा दोनों समाजसेवीयों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बताया की मिशन हौसला के तहत अब इन राशन किटों को थाना क्षेत्र में रह रहे बुजर्ग असहाय जन को वितरित की जाएगी। उन्होंने बढ़ते कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये आम जन से अपील करते हुए कहा की कोरोना काल मे सभी को सरकार द्वारा जारी कोविड गाइडलाइन का पूर्ण पालन करना चाहिये। जिससे जल्द ही इस महामारी से निपटा जा सके। वही मोके पर सतपुली व्यापार मंडल अध्यक्ष श्री जयदीप नेगी भी उपस्थित रहे।
Submit your profile If you are a celebrity or notable personality