देहरादून राजधानी दून में एक सप्ताह का कर्फ़्यू लागू हो गया है।राजधानी में पुलिस ने भी मोर्चा संभालते हुए सख्त सन्देश दे दिया है।राजधानी दून की एसपी सिटी सरिता डोबाल ने फोर्स समेत मोर्चा सम्भालते हुये।बेवजह सड़को पर निकले लोगो की जमकर खबर लेते हुए कई चालान कराने के साथ ही कई लोगो को चेतावनी देते हुए भी छोड़ा।एसपी सिटी ड्यूटी के साथ ही सेट पर ही सक्रिय थी।थाना प्रभारियों से लेकर सीओ को निर्देश दे रही थी।एसपी सिटी सरिता डोबाल ने बताया कि हम सभी की मदद व सहयोग के लिए सड़क।पर है।हालात नाजुक है लोग सिर्फ घर पर रहकर ही हमारा सहयोग कर दें।लोगो को मेडिकल से लेकर जरूरत की वस्तु जैसी व्यबस्था हो सकेगी घर पर ही उपलब्ध करा दी जाएगी।
Submit your profile If you are a celebrity or notable personality