Sunday, May 28, 2023
Homeउत्तराखंडमुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का केदारनाथ दौरा रद्द

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का केदारनाथ दौरा रद्द

देहरादून– मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का केदारनाथ दौरा रद्द हो गया है। खराब मौसम के चलते मुख्यमंत्री का केदारनाथ दौरा स्थगित किया गया.आपको बता दें कि केदारपुरी का पुनर्निर्माण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट में शुमार है। वह खुद भी केदारनाथ में चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों की लगातार मानीटरिंग करते रहते हैं। केदारनाथ में प्रथम चरण के कार्य लगभग पूर्ण होने को हैं, जबकि अब द्वितीय चरण के कार्य प्रारंभ होने हैं। वहीं देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पत्रकार वार्ता में बताया कि केदारनाथ में पुननिर्माण का कार्य तेजी से चल रहा है। उन्होने खुद चार बार इन कार्यों की समीक्षा की है….वह केदारनाथ में चल रहे कार्यों का जायजा लेने के लिए वहां जाना चाहते थे, लेकिन मौसम खराब होने के चलते दौरा स्थगित करना पड़ा. इस दौरान उन्होने बताया कि केंदारनाथ के साथ ही सरकार ने अब बद्रीनाथ धाम का भी मास्टर प्लान तैयार किया है.बद्रीनाथ में जल्द निर्माण कार्य शुरू किये जाएंगे, इसके लिए अलग से पीडब्लूडी का डिविजन भी किया गया है।

22 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments