रिपोर्ट/पंकज तलवार
जिला प्रशासन की शह पर कोटद्वार की खो और सुखरौं नदियों में चुगान के नाम पर अवैध खनन जरी है खनन के साथ ही ओवरलोड डंपरों को भी सड़कों पर दौड़ने की मूक इजाजत अधिकारियों ने दे दी है अधिकारी और प्रशासन उन लोगों को ठिकाने लगाने में लगा हुआ है जो प्रसासन के खिलाफ लिख और बोल रहे हैं सूत्रों की माने तो जो लोग अवैध खनन के खिलाफ और उन लोगों को जो पत्रकारों औऱ सामाजिक कार्यकर्ता पर हुए हमले के खिलाफ बोल रहे हैं उनको थानेदार के द्वारा थाने में बुलाकर धमकाया जा रहा है और बताया जा रहा है कि उन्होंने सामाजिक कार्यकर्ता मुजीब नैथानी और तेज तर्रार पत्रकार राजीव गौड़ को तो ठिकाने लगा दिया अब तुम्हारी बारी है खनन के बारे में जिक्र ना करो

