उत्तराखंड के शहर कोटद्वार में लॉक डाउन सुबह 7:00 बजे से सांय 4:00 बजे तक खुला हुआ है लॉक डाउन का सबसे ज्यादा फायदा खनन माफियाओं का मिल रहा है वह ओवरलोड नंबरों को सड़कों पर दौड़ा रहे हैं और लोग डाउन की धज्जियां उड़ा रहे हैं रात भर सूर्यास्त के बाद सड़कों पर दौड़ रहे हैं ओवरलोड डंपर प्रशासन की मिलीभगत से खनन माफिया लॉक डाउन का उल्लंघन कर रहे हैं यूं कहें कि प्रशासन की जेबें गर्म है पुलिस ने चुप्पी साध रखी है एसडीएम घर में सो रहे हैं और उनके घर के आगे से खनन से भरे हुए डंपर रात दिन दौड़कर भारत सरकार की गाइडलाइन की धज्जियां उड़ा रहे
Bhai tujhe kya aaptti hai agar yea log too humari jaan bacha rhe hai agar yea loog khanan nhi krenguy humare ghr nadi baha degi