Tuesday, March 28, 2023
Homeउत्तराखंडकोटद्वार वन विभाग का बड़ा कारनामा : शिकायतकर्ता को ही कर दिया...

कोटद्वार वन विभाग का बड़ा कारनामा : शिकायतकर्ता को ही कर दिया गिरफ्तार

ग्राम ईड़ा मल्ला निवासी पुष्कर सिंह ने बीते दिनों आरोप लगाया था कि क्षेत्र में लकड़ी तस्करों ने नापखेत में चीड़ व साल के कई पेड़ों पर आरियां चला दी हैं। उनका कहना था कि विभाग की ओर से नवंबर माह से अब तक अलग-अलग समय पर चीड़ के करीब साठ पेड़ों के कटान की अनुमति जारी की गई थी। लेकिन, तस्करों ने चीड़ के साथ ही साल के पेड़ों पर भी आरी चला दी। मामला संज्ञान में आने के बाद प्रभागीय वनाधिकारी अमरेश कुमार ने मामले की जांच शुरू करवा दी। प्रभागीय वनाधिकारी ने बताया कि जांच के दौरान अवैध कटान की पुष्टि हुई है। बताया कि मामले में ईड़ा बड़ा निवासी पुष्कर सिंह व ग्राम कांडई निवासी सत्यपाल सिंह को गिरफ्तार किया गया है। बताया कि मामले में जांच जारी है। जांच के दौरान जो भी दोषी पाए आएंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

सवालों के घेरे में विभागीय जांच

शिकायतकर्ता पुष्कर सिंह को ही आरोपित बनाए जाने के बाद विभागीय जांच पर सवाल खड़े हो गए हैं। हालांकि, विभाग का दावा है कि पुष्कर सिंह कटान कार्य में मेठ की भूमिका में था। सवाल यह भी है कि विभाग की ओर से कटान कार्य करने वाले ठेकेदार के खिलाफ मामला दर्ज क्यों नहीं किया गया? साथ ही जिस वन कर्मी की जिम्मेदारी कटान कार्य पर नजर रखने की थी, उसके खिलाफ क्यों कार्रवाई नहीं की गई? हालांकि, प्रभागीय वनाधिकारी अमरेश कुमार का कहना है कि मामले में संबंधित अधिकारी व कर्मियों का स्पष्टीकरण लिया जाएगा। साथ ही जांच के दौरान दोषी पाए जाने वालों पर भी कार्रवाई की जाएगी

4 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments