कोटदार। प्रदेश में कोरोना महामारी और लौकडाउन के चलते मित्र पुलिस द्वारा गरीबों और असहाय लोगों की मदद के लिये चलाये जा रहे मिशन हौसला के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कुमारी पी० रेणुका देवी के निर्देश पर पौडी़ कोतवाली में स्थापित कम्युनिटी बास्केट मे श्री भोले जी महाराज एवं माता मंगला जी की प्रेरणा से आज पदमेन्द्र सिह बिष्ट प्रभारी हंस फाउंडेशन और दुबई व्यवसायी चांद मौलाबक्स के द्वारा गरीब असहाय लोंगों के लिये 45 बैग राशन के पौडी कोतवाली पुलिस को उपलब्ध कराए, जिसमे ढाई क्विंटल चावल, ढाई क्विंटल आटा, 45 किलो दाल, 45 किलो चीनी, 45 लीटर सरसों का तेल और 45 किलो नमक, चाय, मसाले आदि अन्य सामान शामिल है। पौडी कोतवाल विनोद गुसांई ने इस पुण्य कार्य के लिये भोले जी महाराज एवं माता मंगला जी, पदमेन्द्र सिह बिष्ट व चांद मौलाबक्स का पुलिस अधीक्षक की ओर से धन्यवाद किया।
Submit your profile If you are a celebrity or notable personality