देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना का कहर जारी है। प्रदेश में कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए राज्य सरकार ने कई जनपदों में कर्फ्यू लगाया है। जिसके बाद अब उत्तराखंड में लॉकडाउन को लेकर मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत अब कोई फैसला लेंगे। वही उम्मीद की जा रही है कि कोरोना संक्रमितों के आंकड़ों में इसी तरह इजाफा होता रहा तो केंद्रीय हाईकमान से बातचीत के बाद मुख्यमंत्री इस पर जल्द निर्णय लेंगे। राज्य में स्वास्थ्य विभाग ऑक्सीजन बेड, आईसीयू और वेंटिलेटर को लेकर हर दिन नए आंकड़े प्रस्तुत कर रहा है. ऑक्सीजन से लेकर किसी भी दवाई की कोई कमी नहीं बताई जा रही है। लेकिन देहरादून समेत तमाम जिलों से ऑक्सीजन की कमी के कारण मौत होने और मरीजों के बेड के लिए अस्पतालों के चक्कर काटने की कई खबरें मिल रही हैं। कांग्रेस पार्टी भी कुछ इसी तरह के आरोप लगाकर सरकार के दावों को झूठलाने में लगी हुई है। कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री नवीन जोशी के मुताबिक सरकार के आंकड़े और दावे दोनों झूठे हैं और हकीकत में मरीजों की सुविधाओं के लिए सरकार की तरफ से कोई एक्शन नहीं लिया गया।
Submit your profile If you are a celebrity or notable personality