हमलावरों में-
महेंद्र बिष्ट
शैलेन्द्र बिष्ट गढ़वाली
नेगी वकील हरिद्वार
कोटद्वार– कर्मभूमि टीवी के संपादक राजीव गौड जो निरंतर उत्तराखंड के कोटद्वार में खनन माफियो का सच सामने ला रहे थे। आज उनपर खनन के बदमाशों ने उन्हें जान से मरने की कोशिश की और पिस्तौल की बट से उनके सर पर आघात किया है जिसमे वह गंभीर रूप से घायल हो गए है। साथ ही उनके साथ मुजीब नैथानी(उत्तराखंड विकास पार्टी के अध्यक्ष) जी पर भी फायर किया गया. दूसरी ओर देखने वाली बात यह है की ऐसे व्यक्ति जिन्होंने उत्तराखंड बनाने में अपना सहयोग दिया और आंदोलनकारी भी रह चुके है उन्प्हें त्रकारिता करने की यह सजा दी जा रही है। खनन माफिया लगातार अपनी गुंडागर्दी कर रहे है और जान से मरने की धमकिया दे रहे है. दूसरी और खनन वाले झूठा आरोप लगा रहे है, की राजीव गौर जी पैसे मांग रहे है ताकि वह खनन माफिया के खिलाफ अपनी रिपोर्टिंग न करे आखिर प्रसाशन क्या कर रहा है और कब तक न्याय मिलेगा देखना यह है.