पंचेश्वर ( पिथौरागढ़ )में उफनती काली नदी से मन्दिर के बाबा और उस समय वहॉ मौजूद लोगों ने अपनी जान पर खेलकर ऐसे बचाया एक बहती हुई बुजुर्ग महिला को . मौत के भँवर में फँसने के बाद भी बुजुर्ग महिला ने अपनी हिम्मत बनाए रखी और पानी में डूबे रहने पर भी बचाव के लिए फेंकी गई लकड़ी को कस कर पकड़ लिया . जिसे खींच कर लोगों ने उन्हें बचा लिया . सलाम बचाने वालों और बुजुर्ग महिला की हिम्मत को !