जहां सारी दुनिया कारोन संक्रमण से जूझ रही है और भारत भी इसकी चपेट में है सभी लोग मजदूर गरीब बेसहारा लोगों की मदद कर रहे हैं उनको भोजन मुहैया करा रहे हैं वही कोटद्वार मैं टीवी चैनल की महिला पत्रकार द्वारा किए गए कृत्य शर्मनाक घटना ने सब को शर्मसार कर दिया है
मामला उत्तराखंड के कोटद्वार शहर का है जहां बिहार छत्तीसगढ़ जाने वाले मजदूरों से टीवी 100 चैनल की पत्रकार अंजना गोयल ने मोटी रकम वसूल कर धोखाधड़ी कर दी है पुलिस ने महिला पत्रकार के खिलाफ IPC की धारा 420 का मुकदमा दर्ज कर लिया है उसके अलावा भी अफवाह फैलाने के लिए विभिन्न धाराओं में एक दूसरा मुकदमा भी महिला पत्रकार के खिलाफ हो चुका है
हुआ यूं कि कोटद्वार फैक्ट्रियों में काम करने वाले बिहार छत्तीसगढ़ के मजदूरों ने घर जाने के लिए लगातार प्रयास करें लेकिन वह सफल नहीं हो पाए तब महिला पत्रकार अंजना गोयल ने मजदूरों से संपर्क करें और घर भेजने का वादा कर डाला महिला पत्रकार अंजना गोयल ने उनके लिए e-pass बनाया और हर मजदूर से लगभग ₹5000 इकट्ठा कर लिए जो रकम लगभग डेढ़ लाख हो गई जिसमें से कि 85000 में उसने एक बस बुक कराई और बाकी पैसे महिला पत्रकार ने अपनी जेब में डाल दिए मामला तब खुला महिला पत्रकार और बस मालिक के बीच पैसों की बंदरबांट को लेकर झगड़ा हो गया बस मालिक को जैसे ही पता लगा कि महिला पत्रकार ने मजदूरों से अधिक पैसे ले लिए हैं तो उसने महिला पत्रकार पर दबाव बनाया कि उसे 85000 की जगह ₹100000 मिलने चाहिए जब महिला पत्रकार पैसे देने से मुकर गई तो बस मालिक ने सारे मामले का भंडाफोड़ कर दिया ऐसे समय में जब लोग मजदूरों को भोजन मुहैया करा रहे हैं और उनकी मदद कर रहे हैं इस तरह का कृत्य बड़ा घृणित माना जा रहा है और समाज मांग उठा रहे हैं किस तरह का कृत्य करने वालों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए सवाल यह भी खड़ा होता है कि जहां लोग e-pass बनाने के लिए कई दिनों का इंतजार कर रहे हैं वहीं यह महिला पत्रकार किसकी शह पर e-pass हाथों-हाथ बनवा दे रही है e-pass भी ऐसा जिसमें की एक ही पास में 15 लोग जा सकते हैं महिला पत्रकार ने एक बस में 30 लोगों को भेजा और बस मालिक को ₹85000 दिए 30 आदमियों के हिसाब से महिला पत्रकार के पास डेढ़ लाख रुपए इकट्ठा हो गये बची हुई रकम को महिला पत्रकार ने अपनी जेब में डाल दिया ऐसे समय में जब मजदूरों की आम जनता लगातार मदद कर रही है ऐसे समय में पैसों की बंदरबांट करना कहां तक उचित होगा टीवी 100 की है महिला पत्रकार पहले भी कई मामलों में विवादित रही है अब इस मामले में फंसने के कारण टीवी चैनल ने महिला पत्रकार से पल्ला झाड़ दिया है पुलिस ने महिला पत्रकार के खिलाफ 420 सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है और जल्द ही पुलिस उनकी गिरफ्तारी कर सकती है



