Sunday, May 28, 2023
Homeउत्तराखंडमकान ढहने से दो बच्चे दबे, एक को बचाया गया, दूसरे का...

मकान ढहने से दो बच्चे दबे, एक को बचाया गया, दूसरे का रेस्क्यू जारी

विकासनगर। सहसपुर थाना क्षेत्र के कोटडा बिरसानी में बड़ी घटना हुई है।यहां एक मकान गिर गया है। मकान के मलबे में दो बच्चे दब गए हैं।एक बच्चे को मलबे से निकाल लिया गया है। दूसरे बच्चे को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
कोटडा बिरसानी में नवनिर्मित मकान का पिलर धंसने के कारण एक मकान अचानक गिर गया। मलबे के नीचे दो बच्चे दब गए. दोनों बच्चे नए मकान के नीचे पुराने मकान की छत पर थे।मौके पर पहुंची सहसपुर थाना पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने तत्काल राहत बचाव कार्य शुरू किया।
रेस्क्यू के दौरान एक 8 वर्षीय बालिका को सुरक्षित बाहर निकाला गया। वहीं मकान में 6 वर्षीय बालक फंसा हुआ है। उसका रेस्क्यू जारी है।हादसा नव निर्मित मकान के पिलर के धंस जाने के कारण हुआ।
रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. मौके पर एसडीआरएफ पुलिस प्रशासन क्षेत्रीय विधायक सहदेव पुंडीर, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता नवीन ठाकुर कांग्रेस नेता राकेश नेगी,आकिल अहमद मौजूद हैं।

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments