देहरादून, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर हरिद्वार के शंकर आश्रम में आयोजित योग शिविर में सोशल डिस्टेंस के तहत योगाभ्यास किया। श्री कौशिक ने इस मौके पर कहा कि योग ने उत्तराखंड को विश्व पटल पर अलग पहचान दी है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सार्थक पहल के चलते। संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 21 जून को अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की थी। उन्होंने कहा कि योग शारीरिक और मानसिक रूप से व्यक्ति को मजबूत करता है। निरोग काया के लिए सबको योग करना चाहिए। वहीं प्रदेश महामंत्री संगठन श्री अजेय जी ने धर्मपुर विधानसभा के शिव मंदिर में आयोजित शिविर में योगाभ्यास किया। उनके साथ धर्मपुर के विधायक विनोद चमोली ने भी योगाभ्यास किया।
Submit your profile If you are a celebrity or notable personality