Sunday, April 2, 2023
Homeउत्तराखंडज़हरीखाल:मंत्री की पुत्रवधुअनुकृति डाल रहीं हैं पानी पर डाका अभिनेत्री उर्वशी रौतेला...

ज़हरीखाल:मंत्री की पुत्रवधुअनुकृति डाल रहीं हैं पानी पर डाका अभिनेत्री उर्वशी रौतेला लगा रही हैं प्याऊ

यह दो तस्वीरें हैं, ज़हरीखाल मुख्यालय के निकट की
एक तरफ शकमुंडा की बेटी अभिनेत्री व सुपरमॉडल उर्वशीरौतेला पानी की टंकी को जनता को समर्पित कर रही है दूसरी ओर अनुकृति गुसाईं अपने N.G.O की खातिर पानी के हैंडपंप पर डाका डाल रही है।
पौखाल गांव में जनता के लिए जल संस्थान द्वारा निर्मित हैंडपंप पर #अनुकृतिगुसाईं ,समर्सिबल डालकर अपने N.G.O पर ले गई और जनता का पानी बंद कर दिया l अपने ससुर हरक सिंह रावत की तरह जमीनों पर अवैध कब्जा और मंत्रालय में लूट- खसोट, इसे कहते हैं संगति का असर , दूसरी ओर उर्वशी के पिता श्री मनवरसिंह रौतेला दिनभर जरूरतमंदों को दवाई वितरण का कार्य कर रहे हैं, इसे कहते हैं संस्कारों की व्यापकता और उनका अधिग्रहण ।
दोनों जयाहरिखाल की बेटियां हैं ,दोनों सेलिब्रिटी है परन्तु दोनों का अंतर स्पष्ट है एक पानी पिला रही है और एक जनता के हलक से पानी को निकाल रही है l

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments