यह दो तस्वीरें हैं, ज़हरीखाल मुख्यालय के निकट की
एक तरफ शकमुंडा की बेटी अभिनेत्री व सुपरमॉडल उर्वशीरौतेला पानी की टंकी को जनता को समर्पित कर रही है दूसरी ओर अनुकृति गुसाईं अपने N.G.O की खातिर पानी के हैंडपंप पर डाका डाल रही है।
पौखाल गांव में जनता के लिए जल संस्थान द्वारा निर्मित हैंडपंप पर #अनुकृतिगुसाईं ,समर्सिबल डालकर अपने N.G.O पर ले गई और जनता का पानी बंद कर दिया l अपने ससुर हरक सिंह रावत की तरह जमीनों पर अवैध कब्जा और मंत्रालय में लूट- खसोट, इसे कहते हैं संगति का असर , दूसरी ओर उर्वशी के पिता श्री मनवरसिंह रौतेला दिनभर जरूरतमंदों को दवाई वितरण का कार्य कर रहे हैं, इसे कहते हैं संस्कारों की व्यापकता और उनका अधिग्रहण ।
दोनों जयाहरिखाल की बेटियां हैं ,दोनों सेलिब्रिटी है परन्तु दोनों का अंतर स्पष्ट है एक पानी पिला रही है और एक जनता के हलक से पानी को निकाल रही है l
Submit your profile If you are a celebrity or notable personality