यह बातचीत विनोद अरोड़ा और विजय खरबंदा (करोना पॉजिटिव) एच ब्लॉक निवासी के बीच हुई जो मेरठ मेडिकल में एडमिट है, यह सुन के शायद आप भी सदमे में रह जाएंगे कि कैसे जिस महामारी के लिए हमारे प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री देश के लिए पूरी अर्थव्यवस्था को एक तरफ रखें लड़ाई लड़ रहे हैं ,उस समय पर एक पेशेंट की आप बीती ,जिन डॉक्टर्स पर पर हम पूर्ण विश्वास बनाए हुए हैं अपने घर के बच्चों को उनके हाथों में छोड़ा हुआ है ,कि वह हमारे मरीजों का सही इलाज कर रहे हैं उस समय में एक पेशेंट की ऐसी बात सुनकर दिल दहल जाता है, मेरा अब भी मेरठ प्रशासन डीएम साहब से यही अपील है की हमारे मेरठ को बचा लो कहीं ऐसा ना हो कि कोई बहुत बड़ी अनहोनी हो बैठे l यह वही नया मेडिकल कॉलेज है जो योगी जी के कार्यकाल में कई हजार करोड़ की लागत से बनाया गया है l
विनोद अरोड़ा
(सेंट्रल मार्केट शास्त्री नगर मेरठ)