उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय से चलाया जा रहा मिशन हौसला मुहिम बुजर्ग असहाय औऱ जरुरतमंद लोगो के लिये अन्नपूर्णा साबित हो रही है। इस सम्बंध में जनपद पुलिस कप्तान पी रेणुका देवी द्वारा भी हर थाने में एक कमन्युटी बास्केट रखी गयी हैं। जंहा पर जरूरत मंद लोगो के लिये सामान को इकठ्ठा किया जा रहा है। थाना सतपुली में मिशन हौसला मुहिम कारगर साबित हो रही है। जँहा पर थाने के पुलिस जवान प्रति दिन ऐसे परिवारों को चिन्हित कर मिशन हौसला मुहिम को सफल बना रहे हैं। जिनको सही में इस कोरोना काल मे मदद की जरूरत है। इस अवसर पर थानाध्यक्ष सन्तोष पैथवाल ने बताया की मिशन हौसला मुहिम के तहत अब तक थाना क्षेत्र में ही नही अपितु राजस्व क्षेत्र के गांवों में भी थाने की पुलिस टीम प्रति दिन ऐसे बुजुर्ग असहाय और जरूरत मंद लोगो को खाद्य सामाग्री पहुँचा रही हैं। वहीँ उन्होंने बताया की मुहिम के तहत स्थानीय व्यापारियों व समाजसेवियों का पूर्ण सहयोग प्राप्त हुआ है जिनके माध्यम से अब तक 101 किट राशन की थाने में दी गयी है। जिसमें से अब तक 52 किटों को ऐसे परिवारों को वितरित किया जा चुका है जिसमे 16 वरिष्ठ नागरिक भी है।उन्होंने बताया की कोविड कर्फ़्यू ड्यूटी के अतिरिक्त मिशन में कभी कभी तो पुलिस टीम को पहाड़ी रास्तो पर पैदल ही चलकर अंजाम देना होता है।
वंही उन्होंने कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये आम जन से कोविड कर्फ़्यू और गाइडलाइन का पुर्ण पालन करने की अपील की है।
Submit your profile If you are a celebrity or notable personality