‘उत्तराखंड पुलिस के जवान मनोज फिर बने देवदूत बचाई नहर में डूब रहे युवक की जान”
आज हल्द्वानी के काठगोदाम में गांधीनगर निवासी संजीव कुमार नहर के तेज बहाव में फंस गये। मौके पर पहुंचे उत्तराखंड पुलिस के गोताखोर मनोज बहुखंडी ने अपनी जान की परवाह ना करते हुए नहर में छलांग लगा दी और संजीव को सकुशल बाहर निकाल लाए।