भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री बच्ची सिंह रावत जी का आज रविवार रात करीब 8.47 बजे एम्स ऋषिकेश में उपचार के दौरान निधन हो गया। तबियत बिगड़ने पर उन्हें बीते शनिवार को अपराह्न में उपचार हेतु एम्स ऋषिकेश में भर्ती किया गया था।
गौरतलब है कि पूर्व मंत्री बच्ची सिंह रावत जी को हेली एम्बुलेंस के माध्यम से हल्द्वानी से एम्स ऋषिकेश लाया गया था। यहां उनकी कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल जी ने बताया कि वह फेफड़ों में संक्रमण से ग्रसित थे। एम्स आईपीडी में संस्थान के पल्मोनरी मेडिसिन व जनरल मेडिसिन विभाग के चिकित्सकों द्वारा उनका उपचार किया जा रहा था। जहां इलाज के दौरान उन्हें दिल का दौरा पड़ा । चिकित्सको ने उन्हें सीपीआर दिया किन्तु रात 8.47 बजे उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। मृत्यु के बाद उनका कोविड सैंपल लिया है, जिसकी सुबह तक रिपोर्ट प्राप्त हो जाएगी ।