Sunday, April 2, 2023
Homeउत्तर प्रदेशनजीबाबाद : विधायक अमनमणि गिरफ्तार

नजीबाबाद : विधायक अमनमणि गिरफ्तार


थाना नजीबाबाद पुलिस द्वारा लाॅकडाउन उलंघन करते विधायक अपने 06 साथियों सहित गिरफ्तार।
पुलिस अधीक्षक बिजनौर द्वारा लाॅकडाउन को प्रभावी रूप से पालन कराने हेतु समस्त थाना प्रभारियों को कढ़ाई से अनुपालन कराने हेतु निर्देशित किया गया जिस पर सभी थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में प्रभावी रूप से चेकिंग की जा रही है। आज दिनाक 04.05.2020 को प्रभारी निरीक्षक नजीबाबाद संजय कुमार शर्मा को सूचना मिली कि अमन मणि त्रिपाठी पुत्र अमर मणि त्रिपाठी नि0 214 निकला पुर-2 पोस्ट जारा थाना सुनौली जिला महाराजगज अपने साथ कुछ व्यक्तियों को लेकर दो प्राईवेट लग्जरी गाड़ियों में लॉकडाउन का उल्लघन करके अनावश्यक रुप से घूम रहे है। सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी नजीबाबाद के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक नजीबाबाद द्वारा पुलिस बल के सहयोग से गाडी न० यू0पी0 53 डीएल 1314 एव यूपी 32 केएस 1110 को समीपुर नहर पुलिया कोटद्वार रोड पर रोककर उनसे पास के सम्बन्ध में जानकारी ली तो नहीं दिखा सके जिसके सम्बन्ध मंे थाना नजीबाबाद पर मु0अ0सं0 177/20 धारा 268/269/188 भादवि0 व धारा 03 महामारी अधि0 1887 व धारा 51बी आपदा प्रबन्धन अधि0 2005 पंजीकृत कर अभि0 अमरमणि को 06 अन्य साथियों सहित गिरफ्तार किया गया।
अभि0गण का नाम व पताः-
01-अमन मणि त्रिपाठी पुत्र अमर मणि त्रिपाठी नि0 214 निकला पुर-2 पोस्ट जारा थाना सुनौली जनपद महाराजगज।
02- माया शंकर सिंह पुत्र स्व0 रामकुमार सिंह नि0 हुमायूपुर दक्षिणी गोरखपुर थाना कोतवाली गोरखपुर जनपद गोरखपुर।
03- रितेश यादव पुत्र श्री सुरेश यादव नि0 बिछिया कालोनी थाना शाहपुर गोरखपुर जनपद गोरखपुर
04-संजय कुमार सिंह स्व० सुदर्शन सिंह नि0 सुबा बाजार खोराबार थाना खोराबार गोरखपुर
05- ओमप्रकाश यादव पुत्र श्री धर्मदेव यादव निव् सियारामपुर थाना गुलरिया जिला गोरखपुर
06- उमेश चोबे पुत्र श्री योगेन्द्र चैबे नि0 बैकुणठपुर बोदरवार थाना परसा मलिक जिला महारागज
07- मनीष कुमार पुत्र श्री शरण कुमार निवासी विकासनगर थाना गोरखनाथ जिला गोरखपुर।

9 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments