उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने भाजापा सरकार की बेरोजगार युवा विरोधी मानसिकता पर हमला बोलते हुए कही। उन्होंने कहा कि राज्य के युवाओं को मोदी जी ने 2017 के विधानसभा चुनावों में बड़े बड़े सब्ज़बाग दिखाए थे। डबल इंजिन की सरकार बनेगी तो ऐसा होगा वैसा होगा । विकास की अविरल गंगा बहेगी कोई बेरोजगार खाली हाथ नहीं रहेगा वगैरह वगैरह, लेकिन आज पांच साल का कार्यकाल समाप्ति पर है और राज्य का बेरोजगार अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रहा है । पांच सालों में न पुलिस की भर्ती न राज्य सरकार के विभागों में भर्ती और बेरोजगार हलकान। श्री धस्माना ने कहा कि ये धोखा याद रखा जाएगा और इसका फल 2022 में भाजापा को अवश्य दिया जाएगा।
सादर
सूर्यकांत धस्माना
उपाध्यक्ष पीसीसी उत्तराखंड
Submit your profile If you are a celebrity or notable personality