कोरोना संक्रमण के दिन-प्रतिदिन बढ़ते आंकड़े एक चिंता का विषय बनते जा रहे हैं। शासन व प्रशासन की पुरजोर कोशिश के बावजूद कुछ लोग इसकी गंभीरता को नहीं समझ पा रहे हैं। ऐसे ही कुछ लोग सिडकुल की कंपनियों में आते व जाते नजर आ जाएंगे। क्योंकि जिस समय सिडकुल की कंपनियों में कर्मचारी काम करने के लिए जाते हैं या छुट्टी होने पर कंपनी से बाहर आते हैं, तो एक भारी भीड़ के रूप में कंपनी से बाहर निकलते हैं व कंपनी के अंदर जाते हैं। जिनमें से ज्यादातर के पास में ना तो मास्क होता हैं और ना ही कोरोना संक्रमण से बचाव का कोई साधन। इस स्थिति को देखते हुए भाजपा जिला महामंत्री विकास तिवारी ने शासन, प्रशासन, कंपनी प्रबंधन व स्थानीय जनता से अपील की है कि इस महामारी की गंभीरता को समझे और जो गाईड लाइन जारी की गई हैं उसका गंभीरता से पालन करें। विकास तिवारी ने सिडकुल एसोसिएशन से भी अपील की हैं कि वो इस विषय को सिडकुल में गम्भीरता से देखे और इस पर उचित कार्यवाई करें। वहीं अलौकिक व्यापार मंडल रावली महदूद के अध्यक्ष कोमल सिंह ने भी शासन-प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि बहादराबाद इंडस्ट्रियल एरिया व रोशनाबाद स्थित सिडकुल में जितनी भी कंपनियां है उन सभी की टाइमिंग चेंज होनी चाहिए और अलग-अलग शिफ्ट में कम संख्या में कर्मचारीयों को कंपनी के अंदर बुलाया जाये, क्योंकि कंपनी में जो कर्मचारी काम करने के लिए जाते हैं वह राज्य सरकार की गाइडलाईन का उल्लंघन करते हुए नजर आते हैं। जिस तरह से भारी संख्या में कंपनी में आने व जाने वाले लोग बिना मास्क के और बिना सोशल डिस्टेंसिंग के सड़कों पर निकलते हैं ऐसे में कोरोना संक्रमण बढ़ने का खतरा बढ़ रहा है।
Submit your profile If you are a celebrity or notable personality