Tuesday, June 6, 2023
Homeमध्य प्रदेशपांढुर्ना- ग्राम कुकड़ीखापा में किसानों को नहीं मिला मुआवजा सौपा कलेक्टर को...

पांढुर्ना- ग्राम कुकड़ीखापा में किसानों को नहीं मिला मुआवजा सौपा कलेक्टर को ज्ञापन

रिपोर्टर पियुष ठाकुर छिंदवाड़ा

पांढुरना के ग्राम कुकड़ीखापा में स्वीकृत डोलनाला जलाशय निर्माण का कार्य लगभग 6 करोड़ की राशि से पिछले दो साल से चालू है,जिसमे शासन द्वारा डूब क्षेत्र में आने वाले किसानों को मुआवजा अब तक नहीं दिया। जिस कारण किसानों ने शासन के प्रति नाराजगी प्रकट की है। किसानों को भू अर्जन की राशि नहीं मिलने से किसानो गुस्सा एवं चिंता का विषय बना हुआ हैं। पांढुर्ना दौरे पर आए कलेक्टर सौरभ सुमन को ज्ञापन देने आए किसानों ने आरोप लगाया है कि किसानों की भूमि पर ठेकेदार द्वारा निर्माण कार्य शुरू किया गया है, जबकि शासन द्वारा किसानों को कोई भी जानकारी नही दी गयी है की अधिग्रहण जमीन का कितना मुआवजा मिलेगा। शासन द्वारा बनाया जा रहा बांध किसानों के लिए मुसीबत बन रहा है जिससे किसान 2 सालों से मुआवजा की राशि के लिए भटक रहे हैं जिससे शासन द्वारा दिए जाने वाले मुआवजा फाइलों में दब कर रह गया जिससे जलाशय के प्रभावित किसानों ने मिलकर पांढुर्ना पहुचे कलेक्टर सौरभ सुमन को नगर के विश्राम गृह में पहुचकर ज्ञापन दिया एवं डूब क्षेत्र के जमीन के लिए मुआवजा की मांग की है किसानों ने बताया की डोलनाला जलाशय का निर्माण कार्य 2 वर्ष के पूर्व से कार्य शुरू हुआ है जिसका 80% निर्माण कार्य पूरा हो चुका है तथा सिंचाई विभाग के द्वारा 2 वर्ष से, ग्राम के किसान भाइयों के द्वारा पूर्व में भी अनुविभागीय अधिकारी एवं सिंचाई विभाग अधिकारी को मुआवजा राशि के संबंध में आवेदन दिया गया किंतु प्रशासन द्वारा खाते में 15 दिनों में पैसा आ जाएगा कहकर टालमटोल करते रहे।


2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments