Monday, March 20, 2023
Homeउत्तराखंडकोटद्वार : समाजसेवी गुड्डू चौहान और उनकी पार्षद पत्नी ने सैनिटाइजर और...

कोटद्वार : समाजसेवी गुड्डू चौहान और उनकी पार्षद पत्नी ने सैनिटाइजर और मास्क बांटे

जिस तरह से पूरे विश्व में करोना वायरस फैला हुआ है और हिंदुस्तान में भी करोना वायरस की आहट साफ़ सुनाई दे रही है वहीं समाजसेवी पुलिस और करोना फाइटर लगातार लोगों की मदद कर रहे हैं 2020 में स्वस्थ रहना सबसे जरूरी है उद्योगपति रतन टाटा ने कहा इस समय सबसे जरूरी अपने जीवन को बचाना है न कि कोई और कारोबार 2020 के बाद सब कुछ सोचा जाएगा समाजसेवी आम आदमियों की मदद कर रहे हैं कोई भोजन मुहैया करा रहा है कोई मास और कोई सैनिटाइजर गुड्डू चौहान जो कि एक समाजसेवी हैं समाजवादी विचारधारा को मानने वाले हैं उन्होंने अपनी पार्षद पत्नी के साथ जगह-जगह सैनिटाइजर और मास्क बांटे वाल्मीकि कालोनी 14 वार्ड आशा चौहान पार्षद जी ने सफाई कर्मचारियों 400 मास्क वाटे इस इस अवसर पर पुर्व अध्यक्ष निकाय सभासद महासंघ गुड्डू सिंह चौहान दिलैंदर डोडियाल महेन्द्र घाघट कर्मचारी युनियन के अध्यक्ष शशि कुमार जी आदि लोग मोजूद थे

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments