Monday, March 20, 2023
Homeउत्तराखंडफर्जीवाड़ा: फर्जी तरीके से ली गई डिग्रियों से जल निगम में हो...

फर्जीवाड़ा: फर्जी तरीके से ली गई डिग्रियों से जल निगम में हो रहे हैं प्रमोशन

उत्तराखंड में अधिकारियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि वह नियमों को ताक में रखने से नहीं चूक रहे अगर पेय जल निगम की बात करें तो वहां फर्जी तरीके से ली गई डिग्रीयों से प्रमोशन की तैयारी हो रही है यह डिग्रियां रेगुलर तरीके से ली गई हैं लेकिन किसी भी अधिकारी ने डिग्री लेने के लिए कोई भी छुट्टी नहीं ली ऐसे में इंजीनियरिंग जैसी महत्वपूर्ण डिग्री इन लोगों को कैसे मिल गई यह बड़ा सवाल है अगर यह डिग्रियां बैठे-बैठे मिल रही हैं तो आने वाले समय पर इन डिप्लोमा धारियों के द्वारा कराए गए कार्यों में सवालिया निशान खड़े हो जाएंगे

सूत्रों की माने तो उत्तराखंड पेयजल निगम में कनिष्ठ अभियंता और अपर अभियंता की डीपीसी की तैयारी हो रही है जिसमें कि फर्जी तरीके से प्रमोशन दिया जाना है

जिस बीटेक डिग्री को प्रमोशन के लिए योग्यता मानी जा रही है वह फर्जी तरीके से ली गई है डीआईडी को साईं कालीन डिप्लोमा देने की मान्यता नहीं है यह सारी डिग्रियां डी आई टी कॉलेज की है और अभियंता साईं कालीन क्लास से बता कर उन डिग्रियों को ले चुके हैं और पेयजल निगम को भ्रमित कर रहे हैं सूत्रों की माने यह भी चर्चा है कि इन प्रमोशनओं के लिए मोटी रकम ऊपर तक पहुंचाई जा चुकी है ऐसे में सवाल खड़ा यह होता है कि जब डिग्री ही फर्जी तरीके से ली गई हो ऐसे में यह अधिकारी जो भी कार्य करेंगे उन में गुणवत्ता कहां से आएगी

सवाल यह भी है कि निरंतर सरकारी कार्य करते हुए इन जे ई ने बिना छुट्टी लिए डिग्री कैसे प्राप्त कर ली कैसे उन्होंने डिग्री का ज्ञान प्राप्त करा कैसे पढ़ाई करी

सवाल यह भी खड़ा होता है की सरकार ने सांय कॉलिन क्लासों की अनुमति दी थी लेकिन उत्तराखंड के किसी भी कॉलेज को साय कालीन क्लासेस चलाने की अनुमति नहीं है ऐसे में इन जे ई अधिकारियों को डिग्री कैसे प्राप्त हो गई यह भी बड़ा सवाल है

डी आई टी कॉलेज के अधिकारियों से जानकारी लेने पर पता लगा है कि यह सारी डिग्रियां रेगुलर हैं ना कि साय कालीन सवाल यह भी खड़ा होता है कि ऋषिकेश हरिद्वार में पोस्टेड अधिकारियों ने किस तरीके से 2 घंटे की क्लास कर साय कालीन डिग्री प्राप्त कर ली और इतने बढ़िया नंबर से डिग्रियां प्राप्त कर लिए

18 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments