Tuesday, June 6, 2023
Homeउत्तराखंड100 पीपीई किट व मास्क किए वितरित

100 पीपीई किट व मास्क किए वितरित

देहरादून:

हिल-मेल फाउंडेशन ने देहरादून- ऋषिकेश में फ्रंट लाइन कोरोना वॉरियर्स को पीपीई किट किए वितरित।

पुलिसकर्मियों व एंबुलेंस ड्राइवरों को 100 पीपीई किट व मास्क किए वितरित।

डीजीपी अशोक कुमार को पीपीई किट देकर हिल-मेल फाउंडेशन ने अपने इस अभियान की शुरुआत की।

पौड़ी के यमकेश्वर ब्लॉक में कई गांवों में मल्टी विटामिन गोलियां व कोरोना मेडिसिन किट बांटने का अभियान हिल-मेल की टीम ने चलाया था।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र यमकेश्वर और अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र किमसार में भी हिल मेल फाउंडेशन ने कोरोना की मेडिसिन मुहैया कराई ।

4 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments